भोजपुरी संस्कृति को दोहराएगी ‘आर पार के माला चढ़इबो गंगा मईया’

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी संस्कृति व सभ्यता को मिटते देख फिल्म निर्माता देवेंद्र वर्मा व राजेश एक ऐसी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जो एक बार फिर से अच्छा भोजपुरी सिनेमा के साथ साथ भोजपुरी संस्कृति व सभ्यता का इतिहास दोहराएगी।

अश्लीलता को आधार बना कर बन रही फिल्मो से अलग हट कर बन रही एक पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘आर पार के माला चढ़इबो गंगा मईया’ भोजपुरी की असली मिट्टी की सुगंध देगी। इस फिल्म की कहानी बेटी ना रहने की दर्द को बयाँ करती है।
भोजपुरी की सभ्यता व मर्यादा को हमेशा ऊपर रखने वाले निर्माता देवेंद्र वर्मा ने पूरी तरह से सभ्य व पारिवारिक फिल्म बना कर एक नया मिशाल कायम किया है।

देवा फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म आर पार के माला चढ़इबो गंगा मईया की आखरी कड़ी की शूटिंग मुम्बई के मढ़ में चल रही है। इस फिल्म के नायक शिवम तिवारी हैं, जो कई एक्शन फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। साथ ही भोजपुरी से लेकर हिंदी फिल्मो में अपने अभिनय से सबकी चहेती बन चुकी खूबसूरत अभिनेत्री श्वेता मिश्रा ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाई है जो दर्शको को बहुत भायेगी।
इस फिल्म में भोजपुरी के बड़े अनुभवी कलाकार गोपाल राय, दिलीप सिन्हा, गोपाल एस गुप्ता, माया यादव, समर्थ चतुर्वेदी, सुमंती बनर्जी, ख़ुशी गुप्ता, पुष्पा वर्मा, सी. पी. भट्ट, अभिलाषा, मनोज अर्पन, दीपेश वर्मा, जीतेन्द्र ठाकुर व अन्य ने इस फिल्म में चार चाँद लगायेंगे।
साथ ही देश विदेश तक हलचल मचा चुकी आइटम क्वीन सीमा सिंह ने पहली बार ऐसे गीत पे लोगो को नाचायेंगी जो अभी तक दर्शकों से अछूता रहा है।

इस फिल्म के लेखक व निर्देशक गोपाल एस गुप्ता की ये पहली फिल्म है जबकि इनके साथ मसहूर निर्देशक सीबू वर्मा ने टेक्निकल डायरेक्शन का काम संभाला है, वही चीफ सहायक निर्देशक निर्मल निशांत हैं। छायांकन राहुल सक्सेना, मारधाड़ दर्शन सिंह, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व संजय कोर्वे तथा स्टिल व डिज़ाइन अशोक मेहता व धनेश गुप्ता का है।

पूरी फिल्म की ऑनलाइन मीडिया पार्टनर है, भोजपुरी महफ़िल, फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं तथा डिजिटल मीडिया का कमान संभाला है एल & बी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. ने।

आपन राय जरूर दीं