मुह चुपा इंडस्ट्री, मुह चुपा सरकार

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

अभिनेत्री वैष्णवी ने जो मांग भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की प्रतिमा लगाने की मांग की थी उस मांग को मीडिया वर्ग के लोग सहयोग करने लगे है और बिहार की राजधानी पटना की राजनीती गर्म होती जा रही है. भिखारी ठाकुर के गाँव क़ुतुब (छपरा) के विधायक ज्ञानचंद माझी और छपरा शहर से विधायक जनार्दन सिंह सिग्रवाल ने इस मुद्दे को विधानसभा मे उठाने का आश्वासन दिया है. वही भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण राय और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हमारे स्टार लोग अपना मुह खोलना मुनासिब नही समझ रहे है. यह उनकी अवसरवादिता को दिखता है. अगर भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पटना मे लग जाता है तो गुनाह क्या है ? इससे तो भोजपुरी समाज का मान ही बढेगा ? अगर आप को लगता है की भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पटना मे लगना चाहिए कृपया इस मुद्दे पर आप भी अपनी बातों को रखये ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

मुह चुपा इंडस्ट्री, मुह चुपा सरकार

आपन राय जरूर दीं