गंगा के लाल काशी विश्वनाथ की शूटिंग कम्पलीट

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

नील कमल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “गंगा के लाल काशी विश्वनाथ” की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म के निर्माता आर.एस. झा, निर्देशक अशोक चतुर्वेदी, पटकथा-संवाद डी.के. बरनवाल, गीतकार राजेश मिश्रा, प्रमोद पाण्डे, संगीतकार अमरेश शाहाबादी, दामोदर राव व राजेश मिश्रा, एक्शन हीरा यादव, एडीटर दीपक जाॅल, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, माधव किशन, ज्योति आनंद व राजू नायडू तथा कैमरामैन रविकान्त रेड्डी हैं। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में विनय आनंद, रानी चटर्जी, रोशन कुमार, अक्षरा सिंह, प्रतिभा पाण्डे, माया यादव, बिपिन सिंह, प्रकाश जैस, रत्नेश बरनवाल, जय प्रकाश सिंह, बेबी रुखसार एवं संजय पाण्डे हैं।

‘गंगा के लाल काशी विश्वनाथ’ आम भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। अलग इस मायने में है कि आजकल की तमाम फिल्में प्रेम कहानी और ज़मीनादों, ठाकुरों के इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं जबकि यह सब काफी पुराने हो चुके हैं। प्यार मोहब्बत को लेकर झगड़े तो हर फिल्म में दिखते हैं लेकिन इस फिल्म में दिखाया गया है कि हमारे यहां ज़्यादातर झगड़े पटिदारी और ठेकेदारी को लेकर होते हैं। पूरी फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी काशी और विश्वनाथ नाम के दो भाईयों की है, जिनके बीच पटिदारी और ठेके को लेकर मनमुटाव पैदा होता है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के कमाल अमरोही स्टूडियो, फिल्मिस्तान के अलावा सफाले और सिलवासा के खूबसूरत स्थलों पर हुई है।

आपन राय जरूर दीं