भोजपुरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 का व्यूअरशिप 3 करोड़ पार

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी फ़िल्म व संगीत के दीवानो ने इन दिनों इंटरनेट पर लगभग कब्जा ही जमा लिया है। भोजपुरी फिल्मो को जहां रोजाना करोड़ो की व्यूअरशिप मिल रही है वहीं भोजपुरी सुपर स्टार्स के ऊपर फिल्माये गए व उनके द्वारा गाये गए गानो को भी दर्शक हाथों हाथ उठा रहे हैं।

इसी कड़ी में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की एक और भोजपुरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 ने भी यू ट्यूब पर 3 करोड़ दर्शक हासिल कर लिया है। इसके पहले निरहुआ हिंदुस्तानी ने हाल ही में 3 करोड़ व्यूअरशिप हासिल की थी । दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों ही फिल्मे जुबली स्टार निरहुआ की होम प्रोडक्शन की फिल्मे हैं और दोनों को ही निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया था और दोनों में निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी है ।

डिजिटल प्लेटफार्म पर सर्वाधिक व्यू वाली टॉप फाइव फिल्मो में सभी निरहुआ – आम्रपाली की ही है । इंटरनेट पर दर्शको के इसी पावर को देखते हुए निरहुआ और निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने मनोरंजन के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का फैसला किया है । निरहुआ ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उनकी योजना अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्मो को एक ही दिन सिनेमा घर, टेलीविजन और इंटेरनेट पर रिलीज करने की है ।

टेलीविजन और इंटेरनेट पर इस फ़िल्म को देखने के लिए दर्शको को मामूली रकम खर्च करनी होगी और इसका उद्देश्य उन दर्शको को भोजपुरी फ़िल्म जगत से जोड़ना है जो भोजपुरी फिल्मो को पसंद तो करते हैं पर उन्हें फ़िल्म देखने के लिए रिलीज के बाद लंबा इंतजार करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि देश विदेश से काफी लोगो ने इसकी मांग की है और उन्हें उम्मीद है कि इस प्रयोग से भोजपुरिया मनोरंजन के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी ।

भोजपुरी फिल्मो के मल्टीप्लेक्स में नही लगने के कारण व सिनेमा घरों की दयनीय स्थिति के कारण दर्शको का एक वर्ग सिनेमा घरों की ओर रुख नही करता है , वे डिजिटल प्लेटफार्म पर ही फ़िल्म का लुत्फ उठाते हैं । बहरहाल , निरहुआ की इस नई योजना से भोजपुरी फ़िल्म जगत में फील गुड का एहसास होना तय है ।

आपन राय जरूर दीं