मैं सेहरा बांध के आउंगा भोजपुरी फिल्‍म का जादू यू-ट्यूब पर

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

सिनेमाघरों में ब्‍लॉक बस्‍टर प्रदर्शन के बाद अब मैं सेहरा बांध के आउंगा भोजपुरी फिल्‍म का जादू यू-ट्यूब पर देखने को मिल रहा है। फिल्‍म को महज तीन दिनों में 5,857,716 बाद देखा जा चुका है। बता दें कि ऑफिसियली एस आर के म्‍यूजिक के चैनल पर रिलीज होने के बाद फिल्‍म वायरल हो गई और कुछ ही घंटों में टॉप ट्रेंडिंग आ गई। फिलहाल यह यू-ट्यूब पर नंबर वन के स्‍थान पर काबिज है। उधर, वेब पर मिल रहे रिस्‍पांस पर फिल्‍म के प्रोड्यूसर अनिल काबरा का कहना है कि मुझे मालूम था कि मैं सेहरा बांध के आउंगा भोजपुरी फिल्‍म को दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिलेगा। इस फिल्‍म को पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। मुझे इस बात की सबसे ज्‍यादा खुशी है कि ‘मैं सेहरा बांधके आउंगा’ को महिलाओं ने हॉल में जाकर देखा और अब मुझे लगता है कि यू-ट्यूब पर भी उनका रेस्‍पांस ज्‍यादा मिल रहा होगा। मैं अपने दर्शकों के प्‍यार के लिए आभारी हूं।

ये भी पढ़ें: 18 अप्रैल को होगा पवन सिंह अभिनीत वांटेड भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

इससे पहले अनिल काबरा ने पिछले एक साल में सरकार राज, इंडिया वर्सेज पाकिस्‍तान जैसी सुपर हिट मूवी दे चुके हैं और उनकी मैं सेहरा बांध के आउंगा भोजपुरी फिल्‍म ने भी सफलता के पैमाने पर इतिहास लिखने को तैयार है। अनिल काबरा मूलत: राजस्‍थान से आते हैं। उन्‍होंने अब तक कई हिंदी फिल्‍मों का भी निर्माण किया है। मगर भोजपुरी के प्रति उनका प्रेम और इसकी लोकप्रियता ने अनिल काबरा आकर्षित करती है।

यही वजह है कि वे अब एक और भोजपुरी फिल्‍म को प्रजेंट कर रहे हैं, जिसका नाम ‘निरहुआ चलल लंदन’ है। इस फिल्‍म की शूटिंग भारत,इंग्‍लैंड समेत कई अन्‍य देशों में की गई है। अनिल काबरा इंडिया ई- कॉमर्स कंपनी के मालिक भी हैं, जो फिल्‍म निर्माण और वितरण के क्षेत्र में सक्रिय है। इंडिया ई- कॉमर्स कंपनी ने पिछले एक साल में तीन बड़ी फिल्‍मों का निर्माण किया। खास बात यह है कि वर्तमान में भोजपुरी के तीनों सुपर स्‍टार के साथ फिल्‍म बनाई।

आपन राय जरूर दीं