मुम्बई में झारखण्ड स्थापना दिवस पर विरसा मुंडा सम्मान से सम्मानित हुए दिग्गज

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

झारखंडी एकता संघ द्वारा मंबई में झारखण्ड स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विरसा मुंडा सम्मान से विभूतियों को उनके उनके विशेष योगदान के लिए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी महारास्ट्रा अध्यक्ष्य अबु आसिम आज़मी के हाथों दिया गया। बिहार फाउंडेशन मुम्बई के प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत को समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हें विरसा मुंडा सम्मान से सम्मानित किया गया।

वही चिकत्सा के क्षेत्र में बॉम्बे हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार , अपोलो रांची के डॉ संजय कुमार , प्रशाशनिक सेवा में विशेष योगदान के लिए आई ए एस अधिकारी एवं झारखण्ड सर्कार में सचिव ए के पाण्डेय , साहित्य के लिए रांची यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ रत्न प्रकाश , पत्रकारिता के लिए मुम्बई से वरिस्ट पत्रकार फ़िरोज़ अशरफ , शत्रुघ्न प्रसाद एवं आफ़ताब आलम। फ़िल्म एवं कला के लिए भोजपरी फिल्मों के नायक खेसारी लाल यादव एवं सुनील पाल तथा उद्घोषणा के लिए रेडियो जाकी प्रेम कुमार को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर आर सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति कि गई। झारखंडी एकता संघ कि ओर से चेयरमैन असलम अंसारी , संरक्षक अबरार खान , के आलावा हज़ारो कि संख्या में झारखण्ड के लोग उपस्थित थे

मुम्बई में झारखण्ड स्थापना दिवस पर विरसा मुंडा सम्मान से सम्मानित हुए दिग्गज

आपन राय जरूर दीं