भोजपुरी फिल्म बिहार एक्सप्रेस का मुहूर्त

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। जहां कभी लोग भोजपुरी फिल्मों के निमार्ण में अपना पैसा लगाने से डरते थे वहीं आज भोजपुरी फिल्मों के निर्माण व भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उत्थान के लिये हर क्षेेत्र से व्यक्ति विशेष आकर अपने पैसों का इंवेस्टमेंट कर रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों के निर्माण के लिये बढ़ चढ़ कर अब हिस्सा प्रबुद्धजनों द्वारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है राज मूवी इंटरटेंमेंट का जी हां, राज मूवी इंटरटेंमेंट के बैनर से निर्माता आर्यन राज भोजपुरी फिल्म बिहार एक्सप्रेस बनाने की घोषणा कर दी जिस फिल्म का मुहूर्त धूमधाम से मुम्बई के स्टुडियो में संपन्न हुआ।

मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत से जुड़े कई दिग्गज मौजूद थे जैसे मुस्कान चोपड़ा, सोनू पांडेय, ग्लोरी मोहन्ता, अलका झा, सोनी झा, रुस्तम अली, अंजनी उपाध्याय, रंजीता शर्मा, महेश आचार्या आदी । फिल्म के निर्माता और निर्देशक आर्यन राज हैं, सह निर्माता नीतीश कुमार, संगीतकार दामोदर राव, गीत प्यारे लाल यादव, मुन्ना दूबे व पवन पुरवईया के हैं। जबकि इस फिल्म की कहानी रामावतार ने लिखा हैं। मारधाड़ प्रदीप कढ़वा का हैं। वहीं इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता रमेश गुप्ता व प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म को आदी शक्ति फिल्म परिछेद लिमिटेड ने प्रजेंट किया है।

भोजपुरी फिल्म बिहार एक्सप्रेस के मुख्य कलाकार

इस फिल्म के मुख्य कलाकार है सीमा सिंह, गुलसन कुमार, नीलू सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, उमेश राज, माधव मुरारी, रीतिसक राज, सुधाकर मिश्रा, वधेश कुमार, गौरव सिंह, विकास कुमार, संदीप पांडेय है।

आपन राय जरूर दीं