पवन सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

पूरे भारत में दीपों का त्यौहार दीपावली सहित बहुत से त्यौहार बड़े धूमधाम से खुशीपूर्वक मनाये जाते हैं। यह खुशी और खुशी मनाने की आजादी तभी मिल पा रही है, जब हमारे देश के सच्चे सपूत वीर जवान भारत की सीमा की रखवाली अपनी जान तक न्यौछावर कर देते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर भोजपुरी सिनेमा के गायिकी सिरमौर्य व आयरन मैन सुपरस्टार पवन सिंह ने दीपावली का त्यौहार नहीं मनाया। उन्होंने श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा. लि. के बैनर तले निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ की शूटिंग के सेट पर कैंडल जलाकर हमारे देश की सीमा पर शहीद हुए सेना के अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पवन सिंह ने कैंडल जलकर जहाँ शहीदों को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी, वहीं त्यौहार के दिन अपना परिवार छोड़कर देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात सैनिकों को कोटि कोटि नमन किया। इस मौके पर पूरी यूनिट के लोग मौजूद थे, सभी ने पवन सिंह के साथ सभी ने कैंडल जलाया और श्रद्धांजलि दीं।

विदित हो कि श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ की शूटिंग इन दिनों गुजरात के भुज में की जा रही है। फिल्म के निर्माता राधेश्याम लुहार, गजानंद चौहान हैं। फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर तथा संगीतकार छोटेबाबा हैं। छायांकन देवेन्द्र तिवारी, नृत्य राम देवन, मारधाड़ बाजीराव, संकलन दीपक जौल का हैं। मुख्य भूमिका में सुपर स्टार पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह, अनु उपाध्याय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, जय सिंह, लोटा तिवारी, मुकेश तिवारी तथा दयाशंकर पाण्डेय आदि हैं।

आपन राय जरूर दीं