स्टार रवि किशन की तीन भोजपुरी फिल्म को मिली सब्सिडी

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन की चार फिल्मो को उत्तरप्रदेश सरकार ने सब्सिडी प्रदान की है । फिल्मो के विकास के लिए सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म बंधू ने जिन 21 फिल्मो को आज एक समारोह में सब्सिडी दी उनमें 4 फिल्मे रवि किशन की है । यही नहीं उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ को सर्वाधिक 82 लाख रूपये की सब्सिडी मिली है । समारोह में हिंदी फिल्मों के जाने माने निर्देशक अनुराग कश्यप ने रवि किशन के साथ अपनी अगली हिंदी फिल्म मुक्केबाज की घोषणा की।

फिल्म बंधू ने कुल 21 फिल्मो को सब्सिडी दिया है जिनमे 5 फिल्मे भोजपुरी की है जिनमे 3 फिल्मो में रवि किशन ने काम किया है । रवि किशन की जिन फिल्मो को सब्सिडी मिली है उनमें उनकी होम प्रोडक्शन की पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ को 82 लाख 51 हजार , राजा बाबु को 72 लाख 52 हजार , जोड़ी नंबर 1 को 14 लाख 47 हजार रुपए की सब्सिडी मिली है । भोजपुरी की अन्य दो फिल्मो में बंधन को 15 लाख 68 हजार और बागी भईल सजनवा हमार को 17 लाख 4 हजार की सब्सिडी मिली है । रवि किशन की हिंदी फिल्म मिस टनकपुर हाजिर हो को 37 लाख 22 हजार की सब्सिडी मिली है ।

आपन राय जरूर दीं