चुलबुल तिवारी बने सुदेश कौल

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

चुलबुल पाण्डे एक ब्राण्ड नेम बन गया है। इन दिनों इस ब्राण्ड नेम को भोजपुरी सिनेमा में खूब भुनाया जा रहा है। जबसे सलमान खान दबंग में चुलबुल पाण्डे बनकर आये हैं तबसे भोजपुरी सिनेमा में इस पेटेंट नेम की भरमार मच गई है। इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए हम चुलबुल तिवारी का जिक्र करते हैं। जी हां चुलबुल तिवारी, यह किरदार आप लोगों को दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ स्टारर फिल्म ‘दूल्हे राजा’ में देखने को मिलेगा जो दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में सुदेश कौल चुलबुल तिवारी की भूमिका में नज़र आयेंगे जो एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका है।

बाॅलीवुड में इन दिनों सुदेश कौल का नाम बड़ी तेज़ी से उभर रहा है। चाहे बंगला फिल्म हो, हिन्दी हो या भोजपुरी सिनेमा, हर जगह वह छाये हुए हैं। उन्होंने
बतौर अभिनेता अपने कैरियर की शुरुआत मिथुन चक्रवर्ती के साथ बंगला फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से किया था। इस फिल्म में उनके काम को इतना सराहा गया कि वह देखते ही देखते बंगला फिल्मों में छा गये। बंगला फिल्मों के साथ उन्होंने भोजपुरी में ‘हम बाहुबली’, ‘धर्मात्मा’, ‘लावारिस’, ‘खटाईलाल मिठाईलाल’ सहित उन्होंने ‘ट्रम्प कार्ड’, ‘बीहड़’, ‘ले गया सद्दाम’ जैसी कई हिन्दी फिल्मों में भी अभिनय किया। इन दिनों वह के.सी. बोकाडिया की हिन्दी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ और सुभाष घई की फिल्म ‘कांची’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

चुलबुल तिवारी बने सुदेश कौल

आपन राय जरूर दीं