दो बड़ी बजट की भोजपुरी फिल्मों का दिल्ली में मुहूर्त

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

मोस्ट पाॅपुलर फेस आॅफ पूर्वांचल द स्टाईलिश स्टार प्रियेश सिन्हा अभिनीत क्रमशः दो भोजपुरी फिल्मों ‘ॐ हर हर महादेव’ व ‘वीर अर्जुन’ का दिल्ली के गोल्डन टुलिप होटल के सभागार में भव्य तरीके से शानदार मुहूर्त संपन्न हुआ। ब्लू फाॅक्स मोशन पिक्चर्स के बैनर से निर्मित की जा रही इन दोनों फिल्मों का संगीतमय मुहूर्त कार्यक्रम की शुरूआत विघ्नहर्ता गणपति गणेश की वंदना के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर प्रियेश सिन्हा ने मीडिया व प्रशंसकों से मुखातिब होते हुए कहा कि ‘यह पल मेरे लिए एक और उपलब्धि है। मेरी दो फिल्मों का मुहूर्त एक साथ हो रहा है। आज हम एक सपना को हकीकत में बदलने की जज्बा को लेकर आगे बढ़ रहे है ताकि भोजपुरी फिल्में उच्चस्तरीय तकनीक और गूढ़ विषय वस्तु की हो।

इस मौके पर भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन ने ब्लू फाॅक्स पिक्चर्स के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि ‘यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस फिल्म का नाम “हर हर महादेव” वह शब्द है जो हमेशा मेरे जुबां पर भगवान शिव का स्मरण करते वक्त होता है।’

ब्लू फाॅक्स पिक्चर्स के सीईओ पंकज गोयल ने कहा कि ‘हम भोजपुरी फिल्मों की दशा और दिशा दोनों बदलने के उद्देश्य से भोजपुरी फिल्म निर्माण में कदम रखे हैं। हालांकि इसमें कुछ समय जरूर लगेगा लेकिन इस स्वप्न को हम सच कर देंगे।’ फिल्म ‘ॐ हर हर महादेव’ के कलाकारों में मेगास्टार रवि किशन, प्रियेश सिन्हा, अमरीश सिंह, संगीता तिवारी, गुंजन पन्त, पायस पंडित हैं। इस फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू हैं। वहीं ‘वीर अर्जुन’ के कलाकारों में प्रियेश सिन्हा, पायस पंडित एवं अर्पिता माली की मौजूदगी है। इस फिल्म के निर्देशक राघवेश अस्थाना हैं। आपको बताते चलें कि प्रियेश सिन्हा अब तक भौजी नं0 1 के साथ ही साथ 25 टीवी रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं। 1000 से अधिक लाइव शो होस्ट करने वाले प्रियेश सिन्हा को 3 बार बेस्ट एंकर का अवार्ड भी मिल चुका है। अब ये अपने अभिनय का जलवा भोजपुरी सिनेप्रेमियों को दिखाने वाले हैं। मुहूर्त के इस शुभ अवसर पर अभिनेता रवि किशन, प्रियेश सिन्हा, अमरीश सिंह, विष्णु शंकर बेलू, संगीता तिवारी, गुंजन पंत, पायस पंडित, अर्पिता माली, ब्लू फाॅक्स के सीईओ पंकज गोयल, ब्लू फाॅक्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मनु विग, ब्लू फाॅक्स के कोर टीम मेंबर परवेज हसन, रोबिन अवस्थी, दर्पण सिंह, अरुण गौतम के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस शुभ अवसर पर आये हुए अतिथियों व गणमान्य जनों ने पूरी टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं दीं।

आपन राय जरूर दीं