समाजिक पृष्टभूमि पर आधारित है फिल्म ‘बैरी बालम’

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

सुपर म्यूजिक मूवीज़ की फिल्म “बैरी बालम” की एडिटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में सुदीप पांडेय, राखी त्रिपाठी, संजू सिंह, प्रिति सिंह, आलिशा खान, सकल बलमुआ, रंजना देसाई, दीपंकर सिंह, अर्चना सिंह, सतीश साहनी, गीता रानी, संजय रजक, भावन झा, धमेन्द्र सम्राट, रमेश मिश्रा, नीरज रवि, आसिफ खान, विरेन्द्र राय, रामस्वरूप भगत इत्यादि की मुख्य भूमिका है।

निर्देशक जितेन्द्र कुमार सुमन की यह फिल्म समाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें एक्शन, रोमांस व कॉमेडी का तड़का है, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करायेगी। फिल्म “बैरी बालम” की कथा-संवाद व गीत सुजीत कुमार पप्पू का है। संगीत राकेश त्रिवेदी ने दिया है।

फिल्म में कुल आठ गीत है, जिसे स्वर उदित नारायण, दीपा नारायण, कल्पना, प्रिया भट्टाचार्या, राकेश त्रिवेदी व नीरज रवि ने दिया है। फिल्म में वोदित संजू सिंह ने चोक्लेटी हीरो का किरदार निभाया है। जो एक नयापन लिए हुए है। फिल्म की निर्मात्री पूनम गोस्वामी है। पटकथा – सुजीत कुमार पप्पू व अजित मंडल ने लिखी है। सह-निर्माता- संजीव कुमार है।

फिल्म छठ के अवसर पर रिलीज करने की प्लानिंग है।

देखियें:

आपन राय जरूर दीं