भोजपुरी की पढ़ाई बंद के खिलाफ में आज भोजपुर बंद

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरिया हईं ता जोस् में आईं, 05 सितंबर के रोड में आईं
छीछा-लेदर मत कराईं, जग में हो गईल बहुत हंसाई

वीर कुंअर सिंह विवि में भोजपुरी की पढ़ाई बंद किए जाने के विरोध में छात्रों ने आज भोजपुर बंद का आह्वान किया है, इसे सभी दलों ने अपना समर्थन देते हुए भोजपुरी की पढा़ई फिर से शुरू कराने की मांग की है आज अपनी इसी मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र तथा विभिन्न संगठनों के लोगों ने रेल परिवहन आरा स्टेशन पर रोक दिया, छात्र भोजपुरी बचाओ देश बचाओ जैसे नारा लगाते हुए केन्द्र तथा राज्य सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, भोजपुरी की पढा़ई बंद किए जाने का विरोध सेक्यूलर, भाजपा, एनएसयूआई एवं वाम समर्थित संगठनों से जुड़े लोग कर रहे हैं इस बंदी से आम लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन यात्री भी बंद समर्थकों की भावनाओं का समर्थन कर रहे हैं वहीँ सड़कों पर लोग खुद से निकलकर बेंच निकाल कर बैठ गए हैं।

भोजपुर बंद
भोजपुर बंद

छात्र कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में भोजपुरी भाषा की पढ़ाई रोके जाने को भोजपुरी भाषा का अपमान बताते हुए जल्द से जल्द भोजपुरी की पढ़ाई शुरू किये जाने की मांग कर रहे है बंद समर्थकों ने आरा में गोपाली चौक, बस स्टैंड, ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया, साथ ही कोईलवर में आरा-पटना मार्ग एवं एनएच-84 को भी जाम कर दिया गया इस दौरान सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी है।

भोजपुरी भाषा को लेकर आज आहूत भोजपुरी बंद का हम पार्टी सहित भाजपा ने भी नैतिक समर्थन दिया है. हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और भोजपुरी बचाओ अभियान के कार्यकताओं ने शहर के मठिया मोड़ और गोपाली चौक समेत कई जगहों को जाम कर दिया और नारे लगाये, जाम कर रहे बंद समर्थकों ने जल्द से जल्द वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी भाषा की पढ़ाई शुरू किये जाने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

आपन राय जरूर दीं