भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह हुए भाजपा में शामिल

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह भाजपा में शामिल हो गये हैं। भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की है। भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, बिहार के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा आदि की उपस्थिति एवं पूरी मीडिया व हजारों प्रशंसकों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पवन सिंह को भाजपा में शामिल कराके के युवाओं को एक संदेश देने का कार्य किया है।

इस अवसर पर पवन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना कोई राजनीतिक पारी शुरू करना या चुनाव लड़ना मेरा मकसद नहीं है। एक कार्यकर्ता के तौर पर संगठन या पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूँगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को विश्व गुरु बनाने का जो सपना देखा है।

और सबका साथ सबका विकास तथा गरीबों के मसीहा बनकर मोदी जी ने जो काम किया है। उससे प्रेरित होकर मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाईन किया है। मैं अपील करता हूँ अपने चाहने वालों और श्रोताओं से कि वे लोग भी जो सपना प्रधानमंत्री जी ने देखा है विश्व गुरु बनाने का, उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और विश्व गुरु बनाकर सबको एक मंच पर एकत्रित करें। इस निवेदन के साथ मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूँ। खासकर भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इतने बड़े परिवार व विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में मुझे जगह दिया। उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की अब तक कई सुपरहिट भोजपुरी फ़िल्म पवन पुरबईया, एक दूजे के लिए, संग्राम, जिद्दी, त्रिदेव, सरकार राज, गदर, सत्या, तेरे जईसा यार कहां, धड़कन, चैलेंज आदि रिलीज हुई हैं। इसके अलावा उनकी पवन राजा, लुटेरे, अर्जुन पंडित, लोहा पहलवान आदि कई फिल्में शीघ्र रिलीज होने वाली हैं।

आपन राय जरूर दीं