फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, शुभी शर्मा, एलीना शेख, इत्यादि कलाकारों ने अभिनय किया है जिनमे एलीना शेख इस फिल्म से फ़िल्मी करिअर की सुरुवात कर रही है, और अब तक कई फिल्मो में एक साथ धमाल करने वाली जोड़ी रवि और पवन भी इस फिल्म में एक साथ नजर आएँगे, फिल्म का निर्माण महेंद्र पवन सिंह ने किया है और निर्देशक सनोज मिश्रा है, इस फिल्म में दर्शको को रोमैंस,एक्शन, ड्रामा सब देखने मिलेगा और दर्शको को इस फिल्म में कुछ नयापन देखने मिलेगा।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला भोजपुरी फिल्म बाज़ीगर का म्यूजिक लांच