भोजपुरी फिल्म गंगा के लाल काशी विश्वनाथ का मुहूर्त

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

नील कमल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “गंगा के लाल काशी विश्वनाथ” का मुहूर्त पिछले दिनों मुम्बई के कमाल अमरोही स्टूडियो में फिल्म के नायक रोशन कुमार एवं नायिका अक्षरा सिंह के ऊपर फिल्माये रोमांटिक गीत के साथ सम्पन्न हुआ। इस फिल्म के निर्माता आर.एस.झा, निर्देशक तेजेश अखौरी, पटकथा-संवाद लेखक तेजेश अखौरी एवं डी.के. बरनवाल, संगीतकार राजेश मिश्रा, दामोदर राव व अमरेश शाहाबादी, गीतकार राजेश मिश्रा, कोरियोग्राफर राजू नायडू, ध्वनि दिलीप सावंत, एडीटर दीपक जऊल, आर्ट अंजनी तिवारी, कैमरामैन संजय पाठक एवं कार्यकारी निर्माता आर.पी. त्रिपाठी हैं। इस फिल्म में रोशन कुमार, अक्षरा सिंह, प्रतिभा पाण्डे, माया यादव, प्रकाश जैस, संजय पाण्डे व अन्य की प्रमुख भूमिका है। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक तेजेश अखौरी ने बताया कि “गंगा के लाल काशी विश्वनाथ” आम भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर लोग भोजपुरी फिल्मों में झगड़े और दुश्मनी की वजह प्रेम सम्बन्ध बताते हैं, जबकि हमारे भोजपुरी समाज में ऐसा बहुत कम होता है। हमारे यहां झगड़े और लड़ाई ज़्यादातर पटिदारी और ठेकेदारी को लेकर होती है। हमारी फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से पास आउट रोशन कुमार की इससे पहले “सुगना” और “रिहाई” जैसी भोजपुरी फिल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वह काशी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म काशी और विश्वनाथ नाम के दो भाईयों की कहानी है, जिनके बीच पटिदारी और ठेके को लेकर
मनमुटाव पैदा हो जाता है। उन्होंने बताया कि विश्वनाथ के किरदार के लिए भोजपुरी के एक बड़े स्टार से बातचीत चल रही है और जल्द ही हम उनके नाम की घोषणा करेंगे।

भोजपुरी फिल्म गंगा के लाल काशी विश्वनाथ का मुहूर्त

आपन राय जरूर दीं