२८ नवम्बर को बिहार में रिलीज़ होगी भोजपुरी फिल्म सेटिंगबाज़

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

२८ नवम्बर को बिहार में रिलीज़ होगी भोजपुरी फिल्म सेटिंगबाज़
२८ नवम्बर को बिहार में रिलीज़ होगी भोजपुरी फिल्म सेटिंगबाज़
भोजपुरी फिल्म सेटिंगबाज़ आगामी २८ नवम्बर को बिहार में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का प्रीमियर देवघर के ऐलेक्स फन फिल्म मल्टीप्लेक्स में किया गया। इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में फिल्म के निर्देशक साकेत यादव, अभिनेता राहुल सिंह, बबन यादव ने पत्रकारों से फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सेटिंगबाज़ में अभिनेता राहुल सिंह और अभिनेत्री अपूर्वा बिट की रोमांटिक जोड़ी है। महुआ टीवी के एक हास्य रियलिटी शो के विजेता, ज़ी पुरवैया के शो गज़ब है का एंकर भी रह चुके राहुल सिंह ने कई धारावाहिको में काम किया है। इस फिल्म में वह एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जो सेटिंग के माध्यम से सब कुछ पाना चाहता है। उन्होंने बताया कि सेटिंग हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है।

अपूर्वा बिट ने अपनी भूमिका के बारे में बताया कि फिल्म में वह एक महत्वाकांक्षी लड़की की भूमिका में हैं, जो प्यार को बकवास समझती हैं और दुनियाँ में अपना नाम और शोहरत हासिल करना चाहती हैं। निरहुआ के साथ बीबी नंबर वन सहित कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही अपूर्वा के अनुसार इस फिल्म में उनका किरदार बाकी अन्य फिल्मों से काफी अलग है और इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। पटना के राष्ट्रीय जनता दल के नेता बबन यादव इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं। अपनी भूमिका के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि वह ठाकुर भैरो सिंह के किरदार में हैं और फिल्म के हर किरदार की हरपल सेटिंग में लगे रहते हैं। बतौर खलनायक बबन यादव की यह तीसरी फिल्म है इसके पूर्व वे सबसे बड़ा मुज़रिम और यादव जी में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। पत्रकार वार्ता में फिल्म की निर्मात्री गीता बिट, फिल्म के बितरक राजू बरोलिया, प्रचारक उदय भगत, रंजन सिन्हा भी मौजूद थे। सेटिंगबाज़ का निर्माण नवनिर्मल इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। कार्यकारी निर्माता बिरेन्द्र सिंह, बाबुल सिंह, नवकिशोर सिंह, निर्मला देवी हैं। फिल्म की कथा मुकुल शर्मा, पटकथा व संवाद राहुल सिंह ने लिखी है। फिल्म के गाने पहले ही हिट साबित हो चुके हैं जिन्हे संगीतबद्ध किया है संतोष पुरी ने। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में राहुल सिंह, अपूर्वा बिट, मनोज टाईगर, बबन यादव, प्रकाश जैस, नैना दास, रूपा सिंह, संगीता सिंह, ज़फर खान, साहेब लालधारी, समर्थ चतुर्वेदी और सपना सप्पू आदि हैं। फिल्म की शूटिंग बिहार और झारखण्ड में की गयी है।

आपन राय जरूर दीं