देशी बिट म्यूजिकल ग्रुप का बेतिया और सीवान में धमाल

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

देशी बिट म्यूजिकल ग्रुप
देशी बिट म्यूजिकल ग्रुप
सीवान (बिहार) के औराई ग्राम निवासी श्री उमेश्वर कुमार वर्मा व अनीता देवी के सुपुत्र अनूप कुमार की हरवाटिका चौक (बेतिया) में 1 दिसम्बर को श्री नीरज श्रीवास्तव और प्रियंका श्रीवास्तव की सुपुत्री शिप्रा श्रीवास्तव से हुई शादी में देशी बिट म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुवात देशी बिट के बेजोड़ गायक कुमार आनंद ने किया. आनंद ने अपने खाटी आवाज से सभी लोगों का मन मोह लिया उसके बाद गायिका सपना उर्फ छोटी ने सुरीली आवाज से सब को आकर्षित किया. गायक अमरदीप उर्फ अजय ने आवाज से समा बांध दिया।

3 दिसम्बर को औराई (सीवान) में आयोजित बहुभोज में देशी बिट म्यूजिकल ग्रुप ने बड़े ही भव्य पैमाने पर अपनी प्रस्तुति दी. 3 दिसम्बर को भारत देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस भी था इस लिए कार्यक्रम का आगाज शास्त्रीय गायक और राजवंशी देवी हाई स्कूल (सीवान) के संगीत टीचर तेजा ने देश भक्ति गीत के साथ किया. साथ ही कुछ भजन की भी प्रस्तुति दी. उसके बाद देशी बिट के बेजोड़ गायक कुमार आनंद ने लोगों के डिमांड पर पुरवी गा के सुनाया. इसके बाद स्टार गायिका खुशबू उत्तम ने लोगों को अपने भोजपुरी और हिंदी गानों पर गमछा निकाल कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया. लखनऊ से आये मसहूर पपेट कलाकार संजीव श्रीवास्तव ने जिंदा पपेट का कला दिखा व कॉमेडी कर लोगों को खूब गुदगुदाया. श्री उमेश्वर कुमार वर्मा व अनीता देवी की नातिन प्रीति वर्मा का जन्म दिवस भी मनाया गया. उस समय स्टार गायिका खुशबू उत्तम के साथ प्रवीण उत्तम ने हैप्पी बर्थडे का गीत गा कर लोगों को नाचने पर मजबूर किया. देशी बिट म्यूजिक कंपनी के गीतकार कुमार सोना ने मंच का संचालन किया.

आपन राय जरूर दीं