गाव के लाल का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न हुआ

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

हाल ही मे जैनव आर्ट मूवी के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म “गाव के लाल” का मुहूर्त पिछले दिनों मीरा रोड स्थित वेद माता फिल्म स्टूडियो में निर्माता एस. ए. सीवानी ने नारियल तोड़ कर किया। इस अवसर पर गायक सलामत अली के स्वर में रिकार्डिंग भी की गई। यह फिल्म पूरी तरह सामाजिक रितिरिवाजों पर आधारित पारिवारिक फिल्म है, जिसकी शूटिंग 28 अगस्त से बिहार के सिवान एवं गोपालगंज शहर में की जायेगी। फिल्म में कुल नौ गाने हैं। इस फिल्म का निर्दशन जगदीश सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने भोजपुरी में कई फिल्मों का निर्देशन किया है। मुहूर्त के शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के कई सारे लोग उपस्थित थे। निर्माता एस ए सीवानी, निर्देशक जगदीश सिंह, लेखक आदित्य बाबा, गीत विश्वनाथ राजपुरी, सतेन्द्र एवं सुभाष यादव(कविजी) है। संगीत विजयनंदा नृत्य, अर्जून,
प्रोडक्शन रविन्द्र नाथ गुप्ता एवं पी आर ओ संजय भूषण पटियाला है। इस फिल्म मे मुख्य कलाकार के रूप मे अमीत शर्मा, निरज सुधांशू, नेहा तिवारी, जय तिलक, एस ए सीवानी एवं उपासना सिंह है।

गाव के लाल का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न हुआ

आपन राय जरूर दीं