लाईट मैन से प्रोड्यूसर बने: नारायण महतो

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

लगातार 20 सालो से फिल्म इण्डसट्रीज में अपनी पहचान बनाने वाले नारायण महतो अब प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी खेलने को तैयार है । मुजफ्फरपुर से सटे झपहाँ गाँव के रहने वाले नारायण महतो 80 के दषक में मुम्बई पहुँचकर अपना कैरियर राज श्री प्रोडक्षन में बतौर स्पौर्ट ब्याय षुरू किये थे । लगभग दो साल स्पौर्ट ब्याय रहने के बाद अपनी काबिलीयत के दम पर बतौर लाईट मैन काम करना षुरू किया । बतौर लाईट मैन उन्होने 40 से ज्यादा हिन्दी फिल्में की । बिहार में जन्मे होने के कारण अपनी भाशा के फिल्मों से उनका लगाव बढ़ गया और 2004 में वो वापस बिहार आ गए और यही पर भोजपुरी फिल्मों में बतौर लाईट मैन काम करने के लिए मुम्बई के लोग भी उनको बहुत मदद किए । नारायण महतो बतौर प्रोड्यूसर फिल्म “बिवाद” करने जा रहे है । जिसमें निरज कुमार “मास्टर साहब” राजेष सिंह, सुनिल गौरव, विजय खर्रे, का विषेश सहयोग है । अब देखना है कि नारायण महतो बतौर प्रोड्यूसर किस तरह की फिल्में
भोजपुरी समजा, या भोजपुरी इंडस्ट्री को देते है ।

लाईट मैन से प्रोड्यूसर बने: नारायण महतो

आपन राय जरूर दीं