लोक गायिका अनन्या सिंह

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली युवा लोक गायिका अनन्या सिंह ने कम समय में ही अपनी अलग पहचान बनाई है। वह राष्ट्रीय कत्थक संस्थान लखनऊ से गायन में बीपीए कर रही है। 2015 से विभिन्न मंचों पर लगभग 400 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुकी है। वह लोकगीत के साथ ही साथ क्लासिकल सौंग, बालीवुड गीत, गजल, तथा सुगम संगीत की प्रस्तुतियां देती है। अनन्या भोजपुरी गीतों को संरक्षित करने का काम कर रही है। अनन्या पटेल लोक सास्कृतिक संस्थान गे्रटर नोएडा में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम कर रही है। इसके जरीये समाज के गरीब और अनाथ बच्चांे को वह संगीत की शिक्षा देने का काम कर रही है।

2018-19 में कुभ मेला प्रयागराज, प्रतापगढ महोत्सव, दीपोत्सव अयोध्या, देवरिया महोत्सव, लखनऊ महोत्सव, गोरखपुर महोत्सव, आजमगढ महोत्सव और सूरज कुंड महोत्सव हरियाणा में अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी है। अनन्या महुआ चैनल के रियल्टी शो ‘चल बलिये सुरक्षेत्र’ में टौप 10 में जगह बनाने में सफल रही है। अनन्या को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। ग्रेटर नोएडा में रहते हुये अनन्या ने कई प्रमुख नेताओं के लिये प्रचार भी किया है। कई बडे नेताओं की उपस्थित में अपने कार्यक्रम भी दिये है। इनमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री महेष षर्मा, राज्य मंत्री वीके सिह, पंकज सिंह, शब्बीर कुमार जी प्रमुख है।

अनन्या सिंह ‘के बनी माटी के लाल’ की उप विजेता रही है। फिल्म ‘बहिनियां की डोली’ में उन्होने गाना गाया है। कई दूसरी फिल्मों में भी उनके गाने आने वाले है। टीवी चैनलो पर वह विभिन्न अवसरों पर अपने गाने गा चुकी है। गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय विशवविद्यालय की गायन प्रतियोगिताओं में वह तीन साल तक विजेता रही है। मथुरा में भी बरखा बहार कार्यक्रम में वह अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। इसके अलावा अनन्या को एक्टिंग और मौडलिग का भी शौक है। “बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2019 सीजन 3” में वह फाइनलिस्ट थी और मिस बेस्ट सिंगर का खिताब जीता था।

अपने कैरियर के बारे में अनन्या कहती है ‘मेरे दादा को गायकी का शौक था। मेरे परिवार में इस बैक ग्राउंड से कोई नही था। केवल मेरी मां ने गायकी में प्रभाकर किया था। वह कालेज में लेक्चरर है। मैने भी संगीत में डिप्लोमा किया। मेरे पिता जी को मेरा स्टेज पर गाना पंसद नहीं था। उनका मानना था कि ठाकुर घराने में लडकियों का स्टेज पर गाना अच्छा नहीं माना जाता है। मुझे कई बार कार्यक्रम करने के बाद उत्साहवर्धन की जगह पर डाट पडती थी। इसके बाद भी मेरा सफर जारी रहा। इसमें मेरी मां ने मेरा सबसे अधिक योगदान दिया। बदले माहौल के बाद भी मेरा गायकी का सफर जारी रहा। जब सफलता मिलने लगी तब धीरे धीरे विरोध कम होने लगा। ’

लोक गायिका अनन्या सिंह के बारे मे

नाम : अनन्या सिंह ( लोक गायिका अनन्या सिंह )

जन्मदिन : 02 जनवरी

पिता का नाम : श्री धनन्जय सिंह

माता का नाम : श्रीमती सुनीता सिंह

फेसबुक प्रोफाइल: https://www.facebook.com/profile.php?id=100015382477469

फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/Ananya-Singh-ANNY-1300105590164099/

यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/channel/UCpVdlm-oUn2CyQGdeCg7n-Q

निवास स्थान : गोरखपुर, उ0प्र0

मोबाइल नम्बर: +91-9026059894

ई-मेल: ananyasinghanny1999@gmail.com

शिक्षा: राष्ट्रीय कथक संस्थान, (लखनऊ) की B.P.A- गायन की छात्रा हूँ, तथा गन्धर्व महाविद्यालय दिल्ली से भी शिक्षा प्राप्त कर रही हूँ।

मैं 2015 से विभिन्न सरकारी एवं निजी मंचों पर अपने गायन की प्रस्तुतियाँ देती आ रही हूँअब तक मैं लगभग 400 से अधिक मंचों पर अपनी पस्तुतियाँ दे चुकी हूँ। लोकगीत के साथ-साथ क्लासिकल गीत, बॉलीवुड गीत, गजल, तथा सुगम संगीत की भी प्रस्तुतियाँ देती हूँ। मैं भोजपुरी लोकगीतों को संरक्षित करने का पूरा प्रयास कर रही हूँ। पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान (ग्रेटर नोयडा) में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को सम्भालते हुए समाज में गरीब व अनाथ बच्चों को संगीत की शिक्षा भी देती हूँ।

मुख्य मंच, प्रस्तुतियाँ एवं सम्मान

कुम्भ मेला प्रयागराज 2018-2019 कुम्भ मेला प्रयागराज भारदवाज मंच प्रतापगढ महोत्सव, दिपोत्सव अयोध्या, देवरिया महोत्सव, लखनऊ, महोत्सव गोरखपुर, महोत्सव कुशीनगर महोत्सव, आजमगढ़ महोत्सव, सूरज कुंड महोत्सव, (हरियाणा)।

  • महुआ प्लस चैनल के रियालिटी शो ‘चल बलिए सुर क्षेत्र में’ की टाप-10 प्रतिभागी रह चुकी हूँ।
  • संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा चयनित कलाकार हूँविभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पूरे गोरखपुर मण्डल से प्रथम स्थान पाकर उ0प्र0 संस्कृति विभाग में एक लोक गायिका के तौर पर अपनी जगह बनाई है
  • मुझे उ0प्र0 सरकार एवं भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है
  • संस्कृति मंत्रालय (जो कि ग्रेटर नोएडा में स्थित है) के उद्घाटन समारोह में दिनांक 09.03.2019 को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष कार्यक्रम की प्रस्तुति दी भारत के केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री महेश शर्मा जी द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
  • गाजियाबाद से सांसद एवं भारतीय सेना के 23वें थल सेनाध्यक्ष एवं पूर्वी भारत के राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
  • ‘के बनी माटी के लाल’ 2018 रियलटी शो की उपविजेता रही हूँ।
  • बॉलीवुड के सूपर सिंगर ‘शब्बीर कुमार जी के साथ स्टेज साझा किया और सम्मान प्राप्त किया जो कि फिल्म इन्डस्ट्री में 1000 से भी अधिक गीतों का योगदान दिए हैं तथा भारतरत्न लता मंगेश्कर जी के साथ करीब 50 गानें गाए हैं
  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में होने वाले गायन प्रतियोगिता में पिछले तीन साल से विजेता हुयी हूँ। → कई भोजपुरी फिल्मों में भी गीत रिकार्डेड है (फिल्म अभी प्रासेस में है)
  • पुलवामा अटैक के बाद अभिनन्दन के अभिनन्दन पर करीब 4-5 न्यूज चैनल पर अपने लाइव देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जैसे– न्यूज 18, जी न्यूज, हिन्दी न्यूज आदि
  • बेगम अख्तर जी के जन्म दिवस पर ‘एक शाम बेगम अख्तर के नाम’ 2018 में अपने गायन की प्रस्तुति दी एवं सम्मान प्राप्त किया
  • जीवन जागृति एवं जन कल्याण संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति दी एवं जीवन जागृति सम्मान प्राप्त किया।
  • रेडियो मंत्रा 99.9 FM गोरखपुर से कई बार लाइव अपने गीतों की प्रस्तुति देती आ रही हूँ
  • संगम कला ग्रुप जो कि एक नेशनल टैलेन्ट हन्ट ग्रुप है उनके द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उ0प्र0 से लोक गायन से प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया और इस ग्रुप के प्रेसिडेन्ट श्री वी0एस0 के0 सूद द्वारा पुरस्कार व सम्मान प्राप्त किया
  • मथुरा में हुए ‘बरखा बहार’ के कार्यक्रम में अपनी News 18, News 24, News Nation, जैसे कई चैनलों पर अक्सर अपने गायन की प्रस्तुतियाँ देती आ रही हूँ
  • बॉलीवुड Mr. & Miss. India 2019 (सीजन 3) की फाईनलिस्ट रही हूँ तथा (Miss best singer) के खिताब से नवाजी गई हूँ
  • 2019 मथुरा में हुए कृष्णोत्सव में अपनी लोकगायन की प्रस्तुति दी तथा गुजरी नृत्य के लिए गुजरी लोकगायन की प्रस्तुति दी
  • 2019 अयोध्या में हुए भव्य दिपोत्सव में भजन व लोकगायन की प्रस्तुति दी। भारत अध्ययन केन्द्र इंडिक द्वारा हुए कार्यक्रम में महामना सभागार BHU में प्रस्तुति दी।
  • करीब 4 वर्षों से हर वर्ष गुरू पूर्णिमा के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष प्रस्तुति देती आ रही हूँ , Fm 90.8 Loudspeaker, 91.1 Fm Tadka और 99.9 Fm पर अक्सर Live गीतों की प्रस्तुतियाँ देती आ रही हूँ
  • कालाकांकर प्रतापगढ़ में देव दीपावली के अवसर पर अपनी प्रस्तुति दी, बनारस के सुबह ए बनारस में अपनी प्रस्तुतियाँ देतीआ रही हूँ।

लोक गायिका अनन्या सिंह कि कुछ तस्वीरें

lok gayika ananya singh | लोक गायिका अनन्या सिंह

Folk Singer Ananya Singh-gorakhpur

Folk Singer Ananya Singh

bhojpuri singer ananya singh

Ananya Singh profile

Ananya Singh pic

Ananya Singh photo

Ananya Singh ka photo

Ananya Singh ka photo

Ananya singh bhojpuri

Ananya Singh

Ananya bhojpuri singer

Ananya bhojpuri

Ananya


भोजपुरी के कुछ उपयोगी वीडियो जरूर देखीं

जोगीरा डॉट कॉम पऽ भोजपुरी पाठक सब खातिर उपलब्ध सामग्री

ध्यान दीं: भोजपुरी न्यूज़ ( Bhojpuri news ), भोजपुरी कथा कहानी, कविता आ साहित्य पढ़े  जोगीरा के फेसबुक पेज के लाइक करीं।

आपन राय जरूर दीं