मजदूर समुदाय पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘रेजा’

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

के.बी. इण्टरप्राईजेज प्रस्तुति राइडरमैन फिल्म्स एवं सुकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “रेजा” का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुम्बई में रीमा आर्ट्स स्टूडियो में तेजी से चल रहा है। इस फिल्म के निर्माता कबीर भट्ट एवं निर्देशक अजय के. झा हैं। फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक,गीतकार अरविंद तिवारी व फणीन्द्र राव, लेखक बिट्टू सिंह, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी एवं महेश आचार्या, एक्शन हीरा लाल यादव, कैमरामैन नीतू इकबाल तथा सह-निर्माता ज्योति भट्ट हैं। इस फिल्म में मनोज दाव, निरुपमा श्री, मोहिनी घोष, दीपक भाटिया, देव सिंह, देव कुमार, हीरा यादव, संजय वर्मा, गंगा वर्मा, संगीता सिन्हा, नीता, ललित झा, आइटम क्वीन सीमा सिंह व अन्य कलाकार हैं।

फिल्म के बारे में निर्माता कबीर भट्ट ने बताया कि मजदूर वर्ग के समुदाय को रेजा कहते हैं, फिल्म की कहानी ईंट भट्टे पर काम करनेवाले मजदूर वर्ग पर आधारित है। इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी भी है। फिल्म के निर्देशक अजय के. झा ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग सीतामढ़ी के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म को दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश भी मिलेगा।

मजदूर समुदाय पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘रेजा’

आपन राय जरूर दीं