मंजिल कि ओर कदम बढ़ाती: रूपा सिंह

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

अपनी अभिनय क्षमता, और अपने अच्छे स्वभाव के कारण भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी रूपा सिंह आज भोजपुरी के बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा तो है ही साथ ही छोटे परदे पर भी एक स्थापित अदाकारा का दर्जा हासिल कर चुकी है। अभिनय के प्रति हमेशा सजग रहनेवाली एक सम्पूर्ण अदाकारा रूपा सिंह मुलतः भागलपुर की रहनेवाली है और फिलहाल पटना में रह रही है। राँची से पढ़ाई-लिखाई पुरा करने के बाद बतौर न्युज रीडर (बिहार न्युज) से अपना कैरियर शुरू किया। फिर कुछ मित्रों के सहयोग से बतौर एक्टर म्ण्ज्टण् का सिरियल “दस्ताने जुर्म” करने का मौका मिला, उसके बाद तो सिलसिला ही चल पड़ा। उनकी पहली फिल्म बी ए पास बहुरिया थी, जिसमें उन्होंने बहु का किरदार निभाया था। टीबी को अपनी प्रेरणा स्त्रोत
मानने वाली रूपा सिंह की आदर्श रेखा जी है जो एक सम्पूर्ण अदाकारा है।

रूपा सिंह के अनुसार वो फिल्म और सिरियल दोनों करना पसंद करती है। जिसमें उनके परिवार का पुरा सहयोग मिलता है। भोजपुर के महानायक कुणाल सिंह के साथ काम करके रूपा सिंह कहती है कि उनके साथ बहुत सहजता महसुस होती है साथ ही बहुत कुछ सिखने का मौका मिलता है। रूपा सिंह अभिनय फिल्में – बी ए पास बहुरिया, धर्मवीर, खोईछा, विदाई, दिलेर, सजन परदेशिया, लक्ष्मी जईसन दुलहिन हमार, गोरी तोड़ा गाँव बड़ा प्यारा, इत्यादि रिलिज हो चुकी है। तथा उनकी अभिनित सिरियल भगवान हो एवं जय जय शिवशंकर (महुआ टीबी), बाबा एैसो वर ढूंढो ( एनडी टीबी) है। उनकी आनेवाली फिल्म सेटिंगबाज और 2-3 बेनाम फिल्में है। साथ ही साथ दो-तीन बेनाम सिरियल भी है। हम रूपा सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

मंजिल कि ओर कदम बढ़ाती: रूपा सिंह

आपन राय जरूर दीं