भोजपुरियावासियो के लिए कुछ कर दिखाऊंगा: संजय भूषण पटियाला

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

कांदिवली विधान सभा छेत्र से (एड) मनसे प्रत्यासी अखिलेश चौबे के चुनावी प्रचार के दरमियान ऐसे तो बहुत ही भोजपुरी के कलाकारों का हुजूम लगा रहा है इसी दरमियान भोजपुरी के मशहूर फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला भी मनसे प्रत्यासी चौबे की चुनावी प्रचार में भाग लिए है. हालाँकि मनसे को उत्तर भारतीय का दुश्मन माना जाता है लेकिन चौबे की इस चुनाव रैली में भोजपुरी जगत के कलाकार जिस तरह से चौबे के लिए प्रचार अभियान में शामिल हुए यह देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की भोजपुरी के लोग अपनी मट्टी के लोगो को हमेशा समर्थन करते है भले ही वह किसी भी पार्टी से जुड़ा क्यों न हो.बता दे की चौबे एकमात्र उम्मीदवार है जिन्हे मनसे ने उत्तर भारतीय को टिकट दिया है.चौबे जिस छेत्र से अपना चुनाव जंग लड़ रहे है उस छेत्र में ज्यादातर उत्तर भारतीय वोटर रहते है इसलिए चौबे ने वोटरो को लुभाने के लिए कलाकारों को लेकर चुनावी प्रचार किया है.इस प्रचार के दरमियान भोजपुरी के पी.आर.ओ संजय भूषण ने प्रचार अभियान में भाषण देते हुए कहा की उन्होंने भोजपुरियो वासियो के लिए समाज सेवा का काम करेंगे और उनका सुभचिन्तक बने रहेंगे

पटियाला ने हालाँकि भोजपुरी फिल्म जगत में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है अब उन्हें भोजपुरी के आम जनता जो मुंबई में प्रवासी बनकर रहते है उनके लिए कुछ समाज सेवा करने का मन बना लिया है .उन्होंने अखिलेश चौबे से भी अनुरोध किया की अपने छेत्र में रहने वाले उत्तर भारतीयों को हर समस्या के समय उनका साथ दे .उन्होंने यह भी कहा की कांदिवली विधानसभा छेत्र में खेल के मैदान, पार्क, अस्पताल, और महाविद्यालय जैसी आवश्यक सुविधाओ की कमी है.इस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया है.अगर आप लोग मनसे प्रत्यासी अखिलेश चौबे को सेवा करने का मौका देते है तो छेत्र में मौलिक सुविधाओ की उपलब्धता पर पहला कदम होगा.इस अवसर पर फिल्म जगत के नामी अभिनेता पंकज केसरी ,के.के.गोश्वामी,सी.पी.भट्ट ,प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,पंकज सिंह,अभिनेत्री रानी चटर्जी,अक्षरा सिंह ,एवं निर्माता विवेक दीक्षित उपस्तिथ थे.अंतिम चरण में मनसे प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी शर्मीला ठाकरे ने रैली में शामिल होकर पोइसर ,हनुमान नगर ,वडार पाडा,आदि कई छेत्रो में जाकर युवा मनसे उम्मीदवार चौबे को जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान यह पर बड़े पैमाने पर मनसे के कार्यकर्ता एवं हनुमान नगर के निवासी उपस्तिथ थे.इस अवसर पर हनुमान नगर पोइसर पद यात्रा के दौरान अखिलेश चौबे ने लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और उसे पूरा करने का भरोसा दिलाया. संजय भूषण ने भोजपुरी के ३०० फिल्मो के अब तक पी.आर.ओ रह चुके है और अब तक जाने माने सुपरस्टार अभिनेता रवि किशन जी का फ़िल्मी काकाज सँभालते है.

आपन राय जरूर दीं