डाकू रामकिशन के सारे गीत रिकार्ड

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

वय आर एस फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म “डाकू रामकिशन’” के सारे गीत पिछले दिनों अंधेरी के प्रिया रिकार्डिंग स्टूडियों में रिकार्ड हुए, जिसे इंदू सोनाली, रेखा राव, मनोज मिश्रा, मास्टर आबिद एवं पे्रम प्रकाश दूबे ने गाये हैं।

फिल्म के संगीतकार गणेश पाण्डे, गीतकार शंकर-नरेन्द्रजीत, निर्माता राम किशन (शंकर), निर्देशक धीरेन्द्र, लेखक धीरेन्द्र व शंकर एवं सह निर्माता मुकेश शर्मा और वीरेन्द्र कुमार है। फिल्म के बारे में निर्देशक धीरेन्द्र ने बताया कि उनकी यह फिल्म “डाकू रामकिशन” के जीवन पर आधारित एक सत्य घटना है।

डाकू रामकिशन गोरखपुर क्षेत्र के बेलवार गांव के रहने वाले थे। वह पैसों वालों को लूटकर सारा धन गरीबों में बांट देते थे। उन्हें पांच थानों की पुलिस ढूंढ़ रही थी, लेकिन उन पर माता की ऐसी कृपा थी कि कभी वह पुलिस के हाथ नहीं लगे। एक षड़यंत्र के तहत पुलिस उन्हें पकड़ने वाली ही थी कि उन्होंने खुद को गोली मार ली! इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने से गोरखपुर, देवरिया, चैरीचैरा और गौरी बाजार में होगी। फिल्म के कलाकारों एवं टेक्निशियंस का चयन जारी है।

देखियें:

आपन राय जरूर दीं