भोजपुरी फिल्म इंडस्ड्री को चाहिए कि नये टैलेन्ट को मौका दे: रविकान्त

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी फिल्म ‘पंचायत’ से अपने अभिनय की शुरूआत करने वाले, रविकान्त सिंह “रानू”, ने फिल्म जगत में खलनायक के रुप धीरे-धीरे किन्तु, सॉलिड पहचान बनायी हैं। रविकान्त जी, इधर कई फिल्में कर रहे हैं, जिसमें दो हिन्दी फिल्में भी हैं।

भोजपुरी फिल्मों की आजकल बिगड रही दशा और दिशा के बारे में रविकान्त जी ने बताया कि, नये टैलेन्टड लोगों को मौका मिलना चाहिए, तभी इंडस्ड्री की हालत सुधरेगी। उन्होने कहा कि, सभी निर्माताओं, निर्देशकों को इस बारे में सोचना चाहिए कि भोजपुरी की यह हालत क्यों हुई है? सच्चाई भी यही है कि, नयी सोच, नये लोग, नई कहानी, नये गीत, नयी तकनीकि के साथ- साथ उसी पुरानी भोजपुरी माटी के महक की जरुरत होगी, भोजपुरी को सम्मानजनक स्थिति में लाकर पुर्नस्थापित करने के लिए।

“जोगीरा डॉट कॉम” के पाठकों एवं अपने दर्शकों को….रविकान्त ‘रानू’के सादर प्रणाम बा…

भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो बड़े कलाकार रवि किशन और पवन सिंह ने सफलता की हैट्रिक लगायी है भोजपुरी फ़िल्म कट्टा तनल दुपट्टा पर से।

देखियें:

आपन राय जरूर दीं