फिल्म में नायक-नायिका का प्रेम जाति-बंधन के मकड़जाल में फंसकर एक बिल्कुल ही नया रूप ले लेता है। बिन ब्याही मां बनने को विवश नायिका का पिता इस सदमे से आहर होकर स्वर्ग सिधार जाता है। दूसरी और जिसके आसरे वह जीती रही, उसे किसी और के पल्लू से बांध दिया जाता है। सचमुच ये कैसा प्यार है-यह फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। इसमें आतिश जौनपुरी और शेखर मधुर के लिखे गीतों के लिये आशिष डोनाल्ड ने कर्णप्रिय संगीत
दिया है। कैमरामैन त्रिलोकी चैधरी हैं और मुख्य कलाकार हैं-शिवम तिवारी, अंजना सिंह, नेहा तिवारी, संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, जे. नीलम, संजय वर्मा और आईटम क्वीन सीमा सिंह।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला मकर संक्रांति पर प्रदर्शित होगी भोजपुरी फिल्म इ कइसन प्यार