यूपी बिहार से युवाओ के पलायन की समस्या पर बन रही फिल्म परदेस की शूटिंग संपन्न

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

अभिनव आर्ट्स और ऍम जी फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा एक गंभीर मुद्दे पर बन रही फिल्म परदेस की शूटिंग बिहार के सिवान और गोपालगंज जिला में संपन्न हुआ, यह फिल्म यूपी और बिहार के परिवारों और युवाओ से जुडी एक गंभीर समस्या “पलायन” को मध्य नजर रखते हुए बनाई जा रही है

फिल्म परदेस के निर्माण में यूपी और बिहार सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है, इस फिल्म के जरिये एक परिवार में पलायन से उत्पन्न समस्या को दिखाने की कोशिश किया गया है और समाज को बताने का प्रयास किया गया है की जब एक नौजवान (बेटा, भाई, पति) अपने घर को छोड़कर परदेस जाता है तो उसके पीछे उसका परिवार किन किन कठनाईयो का सामना करता है और उस परिवार में क्या क्या घटना घटती है, इस फिल्म में पलायन से उत्पन्न समस्या और समाधान को दिखाने का पूरा प्रयास किया गया है, इस फिल्म की पटकथा को देखते हुए यही लग रहा है की जो दर्शक भोजपुरी फिल्मो से दुरी बना चुके है वो भी इस फिल्म को एक बार अपने परिवार के साथ सिनेमा घरो तक जरूर खींचे आएंगे,

फिल्म परदेस की शूटिंग संपन्न
फिल्म परदेस की शूटिंग संपन्न

दबंग सरकार में पुलिस की वर्दी में खेसारीलाल यादव ने मचाया धमाल

इस फिल्म के निर्माता-अभिनेता शाहिद शम्स है और सह-निर्माता मुकेश कुमार गुप्ता है, पदम् गुरुंग जी इस फिल्म के निर्देशक है और गीत-संगीत और पटकथा विनय बिहारी जी का है, इस फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेता शाहिद शम्स, आनंद मोहन पांडेय, अभिनेत्री रूपा सिंह, गुंजन कपूर, मुकेश कुमार गुप्ता, कल्पना झा, समीर साह, राजा भोजपुरिया, विजय जी, तरुण तूफानी, रिंकू भारती, अर्जुन यादव मुखिया, जूही पांडेय, रुपेश आर बाबू, और कमांडो अर्जुन यादव है

आपको बता दे की परदेस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन भी जोर शोर से चल रहा है, ताजा जानकारी मिलने तक 40 प्रतिशत फिल्म की एडिटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो जायेगा, यह फिल्म होली के आस पास रिलीज़ होने की उम्मीद है, भोजपुरी में बहुत समय बाद दर्शको को एक ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी

आपन राय जरूर दीं