भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

अभिनेता अजीत सिंह: मेरा नाम अजीत सिंह है मेरा जन्म बिहार के औरंगाबाद जिले में हुआ है मेरी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई औरंगाबाद से हुई इसके बाद मैं MBA करने के लिए बेंगलुरु में आ पहुंचा MBA की पढ़ाई करने के दौरान ही मेरी रुझान फिल्मों की तरफ बढ़ने लगी और कॉलेज के दिनों से ही छोटे-मोटे मॉडलिंग का काम शुरू किया MBA की पढ़ाई पूरी होने के बाद मैंने जॉब ज्वाइन किया इसी बीच मुझे एक इंग्लिश फिल्म में काम करने का मौका मिला
फिल्म का नाम था डेड एंट यह फिल्म एलेवेन एलिमेंट्स के बैनर तले बनी थी जिसका डायरेक्शन राजाराम राजेंद्रन ने किया था फिर कुछ समय बाद मुझे एक भोजपुरी फिल्म में काम करने का मौका मिला फिल्म का नाम है एक और खून का कर्ज जो SS प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सनी कुमार गुप्ता जी है फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरपुर में हुई थी मैं समय निकालकर फिल्म की शूटिंग के लिए मुजफ्फरपुर गया हुआ था बीच बीच में मैं एक्टिंग से रिलेटिड वर्क शॉप करते रहता हूं बॉडी मूवमेंट का वर्कशॉप किया था जो UK में रहने वाले पीटर और नैना भट्ट ने कंडक्ट किया था फिर उसके बाद बॉडी ब्रेद और अवेरनेस का वर्कशॉप किया जो विवेक विजय कुमारन ने कंडक्ट किया था बीच बीच में मैं थोड़ा बहुत थिएटर भी किया करता हूं मीमांसा थिएटर द्वारा प्रस्तुत और अमित शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक ओपन कास्ट मैं एक भूमिका निभाया था इसके बाद मैंने कलायण थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत तथा मथुरा कॉलोनी द्वारा निर्देशित नाटक कायापलट में म्यूजिक दिया था इसके बाद टोयो थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत एवं सर्वजीत दास द्वारा निर्देशित नाटक आधे अधूरे जोकि महान हिंदी साहित्यकार मोहन राकेश जी के द्वारा साठ के दशक मैं लिखा गया था उसका ड्रामेटाइज़्ड रिडींग किया था

अजीत सिंह की व्यक्तिगत जानकारी:

Eyes: Black
Hair: Black
Height: 5’ 8”
Weight: 64 kgs
Body type: Slim
Languages: Hindi, English, Bhojpuri & Kannada.

देखियें:

ध्यान दीं: भोजपुरी कथा कहानी, कविता आ साहित्य पढ़े खातिर जोगीरा के फेसबुक पेज के लाइक करीं

आपन राय जरूर दीं